उत्तर प्रदेश। यूपी सरकार में वन मंत्री अरुण सक्सेना ने कहा- भेड़िए को जिंदा या मुर्दा पकड़ा जाए। सारी परमिशन फोन पर मिलेगी। केवल दो भेड़िए हैं। टाइगर की वजह से भेड़िए बाहर आए। दिल्ली और देहरादून से एक्सपर्ट बुलाए गए हैं। 12 टीमें लगाई गई हैं। ड्रोन की संख्या बढ़ाई गई है। इधर, वन विभाग जिन घरों में दरवाजे नहीं लगे, उनमें दरवाजे लगवा रहा है। बहराइच में भेड़िया 49 दिन में 7 बच्चों और 1 महिला यानी 8 लोगों को मार चुका है। सोमवार को भी एक बच्ची पर अटैक कर दिया। उसकी गर्दन पकड़कर ले जा रहा था, लेकिन घरवालों ने शोर मचाया दिया। इसके बाद बच्ची को छोड़कर भाग गया। वन विभाग के MD IFS संजय कुमार, मुख्य वन संरक्षक IFS एचवी गिरीश, दो DFO और 2 सहायक वन संरक्षक समेत 10 अफसर बहराइच पहुंच गए। गोरखपुर रेंज के ADG KS प्रताप ने भी भेड़िए के आतंक से प्रभावित इलाकों का दौरा किया। कहा- 33 गांवों को चिह्नित किया गया था। वहां लगातार पुलिस के जवान गश्त कर रहे हैं। भेड़िए ने सबसे ज्यादा उन घरों को निशाना बनाया है। जिनमें दरवाजे नहीं लगे हुए थे। वन विभाग और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की ओर से अब ग्रामीणों के घरों में दरवाजे लगवाए जा रहे हैं, जिससे भेड़िए के हमले से बचा जा सके। ग्रामीणों का कहना है- पहले कभी ऐसी घटनाएं नहीं हुई। अधिकतर ग्रामीण मजदूरी करने वाले हैं। इस लिए दरवाजा नही लगवाए थे
मंगलवार, 3 सितंबर 2024
भेड़िये ने मासूम बच्ची का हाथ खाया, दर्दनाक मौत
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments