Breaking

सोमवार, 2 सितंबर 2024

पापा सांस लेने में कठिनाई हो रही ! यात्रा पर निकले थे, घर पहुंची मौत की खबर


 नोएडा में काम करने वाले 27 वर्षीय एक युवक की गुरुवार को लेह में कथित तौर पर ऑक्सीजन की कमी की वजह से मौत हो गई। मूल रूप से यूपी के मुजफ्फरनगर के रहने वाले चिन्मय शर्मा अकेले बाइक से 22 अगस्त लद्दाख के पहाड़ी इलाकों की यात्रा पर निकले थे। चिन्मय नोएडा स्थित एक डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी में काम करते थे। वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे। माता-पिता नोएडा से 129 किलोमीटर दूर मुजफ्फरनगर में शिक्षक हैं। चिन्मय को सोमवार को सिरदर्द हुआ। इसके बाद उन्होंने अपने पिता को फोन पर इसकी जानकारी दी। इसी शाम चिन्मय ने अपने पिता को बताया कि उनको सांस लेने में कठिनाई हो रही है। इसके बाद पिता ने लेह में होटल कर्मचारियों से बेटे को अस्पताल ले जाने के लिए कहा। होटल के कर्मचारी चिन्मय शर्मा को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां उनकी मौत हो गई। यह घटना उनके माता-पिता के लेह पहुंचने से कुछ वक्त पहले ही हुई। चिन्मय के पार्थिव शरीर को मुजफ्फरनगर ले जाया गया, जहां शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। लद्दाख की यात्रा करने वाले बाहरी लोगों को ऊंचाई वाले क्षेत्र में ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ता है। यही वजह है कि बाहर से आने वाले पर्यटकों को सलाह दी जाती है कि होटल या ठहरने की जगह पर लगभग दो दिन आराम करें ताकि उनका शरीर कम ऑक्सीजन के स्तर के प्रति अनुकूलित हो जाए। ऊंचाई की बीमारी को एक्यूट माउंटेन सिकनेस (AMS) के रूप में भी जाना जाता है। यह तब होती है जब शख्स पहाड़ों पर कम ऑक्सीजन का सामना करता है। AMS के लक्षणों में सिरदर्द, मतली, चक्कर आना, थकान और अनिद्रा शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments