प्रयागराज। जिले के यमुना नगर में औद्योगिक थाना अंतर्गत मुंगारी टोल प्लाजा से गुजर रही छात्रा के साथ छेड़खानी कर दी गई। इससे नाराज छात्रा ने जूती लेकर टोलकर्मी को दौड़ा लिया। छात्रा का यह रूप देखने वालों के तो होश उड़ गए और वहां अफरातफरी मच गई। टोलकर्मी भी भागकर पास के कमरे में खुद को बंद कर लिया। इसके बाद छात्रा और उसके साथ की लड़कियों ने वहां हंगामा किया, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। ओद्योगिक क्षेत्र थाना स्थित मुंगारी गांव के सामने प्रयागराज-मिर्जापुर राजमार्ग पर टोल टैक्स बैरियर के पास से कुछ छात्राएं स्कूल जा रही थीं। टोलकर्मी ने टिप्पणी कर दी। छात्राओं ने पहले तो इसे नजरअंदाज किया, लेकिन बार-बार की गई अभद्रता से तंग आकर छात्राओं ने अपनी साइकिल खड़ी कर टोलकर्मी के पास पहुंच गईं। जब एक छात्रा ने टोलकर्मी से जवाब मांगा, तो वह उलझने लगा। लेकिन एक छात्रा ने जैसे ही अपनी जूती उतारी और टोलकर्मी को मारने के लिए दौड़ी, वह घबराकर पास के कमरे में जाकर खुद को अंदर से बंद कर लिया। इससे वहां भीड़ जमा हो गई।स्थानीय लोगों और छात्राओं के साथियों ने किसी तरह से समझा-बुझाकर छात्रा को शांत कराया और उसे घर भेज दिया। घटना के बारे में छात्राओं का कहना है कि टोलकर्मी रोजाना उनके आने-जाने के वक्त अश्लील और भद्दे कमेंट करता है, और कोई अन्य स्टाफ उसे रोकने या समझाने की कोशिश नहीं करता। इससे छात्राओं का वहां से गुजरना मुश्किल हो गया है। तंग आकर उन्होंने टोलकर्मी को सबक सिखाने का फैसला किया। घटना को लेकर एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। इस संबंध में पुलिस जां
बुधवार, 11 सितंबर 2024
मुंगारी टोल प्लाजा पर छात्रा से छेड़छाड़, टोलकर्मी को सैंडल लेकर दौड़ाया

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments