Breaking

गुरुवार, 5 सितंबर 2024

यूपी में माफिया की पैंट गीली हो जाती है : सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेटियों के साथ हैवानियत करने वालों को सख्त लहजे में चेतावनी दी है. उन्होंने प्रयागराज के फूलपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो भी बेटी के सम्मान के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश करेगा, उसके हाथ पैर कटवा कर अलग करवा देंगे।
हर बहन-बेटी और नागरिक की सुरक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है. उन्होंने सपा और अखिलेश यादव पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि आज टीपू फिर से सुल्तान बनने का ख्वाब देख रहा है. योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर दोहराया कि माफिया पर बुलडोजर चलाने के लिए हिम्मत चाहिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'आज टीपू फिर से सुल्तान बनने का ख्वाब देख रहा है. ये जाति के नाम पर लोगों को लड़ाना चाहते हैं।यही टीपू माफिया के सामने नाक रगड़ता था. प्रयागराज की पहचान को संकट में डाल दिया था. इनके द्वारा पाले गए माफिया ने ही विधायक राजू पाल की हत्या की थी. इन्हें सिर्फ अपनी कुर्सी की चिंता थी, न राजू पाल की चिंता थी न ही उमेश पाल की. हमने कहा था कि माफिया अगर सर उठाने का काम करेगा तो उसे मिट्टी में मिला देंगे. बुलडोजर चलाने के लिए हिम्मत चाहिए. माफिया के सामने नाक रगड़ने वाले बुलडोजर नहीं चला सकते।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments