पुवायां,शाहजहांपुर। नगर के प्रतिष्ठित लिटिल फ्लावर कॉन्वेंट स्कूल में शिक्षक शिक्षिकाओं को विशेष उपहार देकर सम्मानित किया गया।
भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की स्मृति में आयोजित होने वाले शिक्षक दिवस समारोह का शुभारंभ प्रबंध समिति और प्रधानाचार्य एन डी मैसी ने उनके चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर किया।
विद्यालय प्रबंध समिति की ओर से आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह को प्रबंधक हरदेव सिंह उप प्रबंधक अरुण सक्सेना वरिष्ठ सदस्य राकेश चंद्र गुप्ता एडवोकेट,सुभाष चौधरी आदि को सम्बोधित करते हुए शिक्षकों की महत्ता पर प्रकाश डाला। इससे पूर्व विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने गुरुजनों के सम्मान में अभूतपूर्व नाट्य और नृत्य प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया।
इस अवसर पर प्रबंध समिति के संरक्षक जसविंदर सिंह, अध्यक्ष सुरेंद्र पाल, प्रबंधक हरदेव सिंह उप प्रबंधक अरुण सक्सेना एडवोकेट, वरिष्ठ सदस्य राकेश चंद्र गुप्ता एडवोकेट, कोषाध्यक्ष महेश चंद्र गुप्ता, सदस्य चैतन्य मनु भारद्वाज, सुभाष चौधरी, अर्चना सक्सेना, मीना गुप्ता, प्रधानाचार्य नानक दास मैसी, उप प्रधानाचार्य बृजभूषण शुक्ला,शिक्षक शिक्षिकाओं सहित संपूर्ण स्टाफ और छात्रों का विशेष सहयोग रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments