प्रयागराज में क्षत्रिय सम्मेलन में जमकर हुंकार भरी गई। कई राज्यों, जिलों से आए क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने एकजुटता संदेश देते हुए अपने हम की लड़ाई लड़ने का ऐलान किया। हम एक होकर नेक बनेंगे।अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा प्रयागराज मंडल के तत्वावधान में जिला पंचायत सभागार में प्रबुद्ध क्षत्रिय सम्मेलन हुआ। सम्मेलन को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद हरवंश सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज के प्रत्येक नर नारी को स्वयं को सक्षम बनाने का अथक प्रयास करना होगा। अपने बच्चों को कम उम्र में ही दिशा तय करनी होगी।समाज के लोग अब जाग रहे हैं राष्ट्रीय वरिष्ठ महासचिव राघवेंद्र सिंह राजू ने कहा कि मैंने क्षत्रिय समाज के जनजागरण के लिए बहुत सी यात्राएं की हैं, समाज आज जाग रहा है। डॉक्टर नरेंद्र सिंह गौर ने कहा कि क्षत्रिय समाज को प्रभु राम से सीख लेते हुए सर्व समाज को जोड़ना पड़ेगा। अमरेंद्र नाथ सिंह एडवोकेट ने कहा कि प्रत्येक क्षत्रिय को एक दूसरे के लिए उपयोगी बनना पड़ेगा। डॉ. वीके सिंह, डॉ. कविराज सिंह ने विशेषकर वीरांगनाओं के उत्थान के मंत्र बताए।डॉ. माया शंकर सिंह ने श्री राम जन्म भूमि ट्रस्ट में क्षत्रिय सदस्य नामित किए जाने के लिए योगी आदित्यनाथ से मिलने का समय लेने का आश्वासन दिया। अन्य प्रमुख वक्ताओं में कृष्णन सिंह, कुंवर शशांक सिंह, उपेंद्र सिंह प्रदेश कोआपरेटिव डायरेक्टर, मृगांक शेखर सिंह एडवोकेट, डॉक्टर अलका सिंह, डॉ. रामेंद्र सिंह, राजेश सिंह, राणा यशवंत सिंह, आदर्श भदौरिया आदि शामिल रहे।संचालन अजय सिंह तथा वरिष्ठ महामंत्री प्रण विजय सिंह ने किया। सुखवीर सिंह, सुरेश प्रताप सिंह, इंजी शिवशंकर सिंह, महानगर अध्यक्ष इंजी. राजेश कुमार सिंह, कमलेश प्रताप सिंह, राजकुमार सिंह, जितेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट, संजय सिंह फौजी, हरिहर सिंह, केबी सिंह, रवि किरण सिंह, अमित प्रताप सिंह, राणा प्रताप सिंह, अरुण सिंह परिहार, कुंवर गजेंद्र प्रताप सिंह, गोरख नाथ सिंह, इंद्र बहादुर सिंह एडवोकेट, डॉ. अनिल सिंह भदौरिया आदि उपस्थित रहे।
रविवार, 15 सितंबर 2024
Home
/
जनपद
/
प्रयागराज में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने भरी हुंकार, दिया क्षत्रिय समाज को एकजुट रहने का संदेश
प्रयागराज में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने भरी हुंकार, दिया क्षत्रिय समाज को एकजुट रहने का संदेश

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments