Breaking

शनिवार, 21 सितंबर 2024

सियार को बचाने में बाइक अनियंत्रित होकर पलटी, ब्यूटी पार्लर संचालिका की मौत, दुधमुंही बच्ची व पति घायल

नंदगंज। थानाक्षेत्र के धरवां स्थित अमर शहीद शेषनाथ गैस एजेंसी के पास दोपहर में सड़क पर अचानक सामने आ गए सियार को बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे उस पर सवार पार्लर संचालिका की मौत हो गई। वहीं उसका पति व अबोध बच्ची घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ढेलवां गांव निवासिनी 36 वर्षीय रिंकी देवी नंदगंज बाजार स्थित मुन्नन सिंह गली में ब्यूटी पार्लर चलाती थी। रोज की तरह वो अपने पति राजेश की बाइक पर बैठकर अपनी 1 साल की बेटी वीरा के साथ पार्लर खोलने जा रही थी। तभी धरवां स्थित अमर शहीद शेषनाथ गैस एजेंसी के पास अचानक सियार सड़क पर आ गया। जिससे बचने में बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में रिंकी के सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल उसे न्यू पीएचसी पहुंचाया, जहां से उसे जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहां चिकित्सकों ने रिंकी को मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना में घायल उसकी बेटी व पति का उपचार किया गया। मृतका अपने पीछे पति समेत एक पुत्र राजवीर व पुत्री वीरा को छोड़ गई है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतका के देवर रामाशीष ने थाने में तहरीर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments