गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र स्थित एक मंदिर परिसर में तीसरे फ्लोर के कमरे में सेवादार की पत्नी का शव फंदे पर लटका मिला। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। महिला की पहचान 24 वर्षीय रेखा के रूप में हुई है। मृतक महिला के भाई की शिकायत पर पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर पति को गिरफ्तार कर लिया है। टीला मोड़ थाना क्षेत्र में नंदलाल अस्पताल के पास आनंदेश्वर शिव मंदिर में बीते लगभग 10 माह से मूलरूप से नेपाल निवासी सुनील सेवादारी करता था। वह यहां मंदिर परिसर में ही तीसरे तल पर बने कमरे में अपनी पत्नी रेखा और 4 साल की बेटी के साथ रहता था। छह साल पहले दोनों की शादी हुई थी। शाम रेखा का शव कमरे में कपडे़ के सहारे फंदे से लटका मिला। मामला संज्ञान में आने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि रेखा के भाई टीकेंद्र ने आरोप लगाया है कि सुनील उसकी बहन का उत्पीड़न करता था और दहेज के लिए आए दिन उसके साथ मारपीट करता था। टीकेंद्र की शिकायत पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति सुनील को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, गाजियाबाद के मसूरी थानाक्षेत्र में दहेज की मांग पूरी न होने पर पति द्वारा विवाहिता को तीन तालक देने का मामला सामने आया है। पीड़िता के मुताबिक, ससुराल पक्ष के लोग उस पर बाइक और अन्य सामान लाने का दबाव डाल रहे थे। उनकी मांग पूरी करने में असमर्थतता जताने पर वह उसके साथ मारपीट करते थे। पुलिस का कहना है कि पति, सास, ननद और देवर के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। मसूरी की जाटव कॉलोनी में रहने वाली अफसाना का कहना है कि उनकी शादी 16 जून 2024 को रेलवे रोड मसूरी निवासी अमन के साथ हुई थी।
सोमवार, 23 सितंबर 2024
मंदिर परिसर में महिला की लाश मिलने से मचा हड़कंप, ACP ने किया ये खुलासा
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments