Breaking

शनिवार, 21 सितंबर 2024

लेबनान पर इसराइल के ताज़ा अटैक से मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 8 कई घायल

लेबनान में इसराइल के हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बेरूत में हुए हमलों में आठ लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए ताजा अपडेट में कहा गया है कि इसराइली हमलों में 59 लोग घायल हुए हैं, जिसमें से आठ लोगों की हालत गंभीर है।अल जजीरा ने बताया है कि हवाई हमले की जगह के आस-पास के क्षेत्र को बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस पूरे इलाके में हिज़्बुल्लाह ने सुरक्षा बढ़ा दी है। हिज़्बुल्लाह के लोग पत्रकारों को घटनास्थल पर जाने से रोक रहे हैं। इससे पहले समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से कहा है इसराइली सेना के रेडियो की एक रिपोर्ट के मुताबिक इसराइल ने हिज़्बुल्लाह के कमांडर इब्राहिम अकील को निशाना बनाकर बेरूत में हमले किए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments