लेबनान में इसराइल के हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बेरूत में हुए हमलों में आठ लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए ताजा अपडेट में कहा गया है कि इसराइली हमलों में 59 लोग घायल हुए हैं, जिसमें से आठ लोगों की हालत गंभीर है।अल जजीरा ने बताया है कि हवाई हमले की जगह के आस-पास के क्षेत्र को बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस पूरे इलाके में हिज़्बुल्लाह ने सुरक्षा बढ़ा दी है। हिज़्बुल्लाह के लोग पत्रकारों को घटनास्थल पर जाने से रोक रहे हैं। इससे पहले समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से कहा है इसराइली सेना के रेडियो की एक रिपोर्ट के मुताबिक इसराइल ने हिज़्बुल्लाह के कमांडर इब्राहिम अकील को निशाना बनाकर बेरूत में हमले किए थे।
शनिवार, 21 सितंबर 2024
लेबनान पर इसराइल के ताज़ा अटैक से मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 8 कई घायल

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
वैश्विक
Tags:
वैश्विक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments