Breaking

शुक्रवार, 20 सितंबर 2024

शादी डॉट कॉम पर अय्यूब के जाल में फंसी 50 महिलाएं, हैरान कर देगा पूरा मामला

नई दिल्ली। क्राइम ब्रांच ने 50 से ज्यादा अलग-अलग राज्यों की महिलाओं से शादी का झांसा देकर लाखों रुपए ठगने वाले शातिर ठग मुकीम अय्यूब खान को गिरफ्तार किया है। वह जीवनसाथी डॉट कॉम और शादी डॉट कॉम जैसी वैवाहिक साइट्स पर आकर्षक डिटेल्स के साथ फर्जी आईडी बनाकर मशहूर और आम महिलाओं को अपना शिकार बनाता था।महिलाओं को झांसे में लेने के लिए वह खुद को प्रशासनिक विभाग का बड़ा अधिकारी बताता था। डीसीपी क्राइम ब्रांच संजय कुमार सेन के मुताबिक मुकीम अय्यूब खान शास्त्री पार्क में रहता था। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ का रहने वाला है। कई राज्यों की महिलाओं से ठगी करने के कारण उक्त राज्यों की पुलिस मुकीम की तलाश कर रही थी। क्राइम ब्रांच को हाल ही में सूचना मिली थी कि मुकीम खान नाम के शख्स ने कई महिलाओं को शादी का झांसा देकर ठगा है। कई राज्यों की पुलिस को उसकी तलाश है। एसीपी सुशील कुमार दल्ला की टीम ने मुकीम खान की तलाश शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments