दादरी। हरियाणा के चरखी-दादरी जिले में गौमांस (बीफ) खाने के संदेह में एक प्रवासी मजदूर की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में गौरक्षा दल के पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में शामिल दो किशोरों को भी पकड़ा गया है। मजदूर की पहचान पश्चिम बंगाल के रहने वाले साबिर मलिक के रूप में हुई है।पुलिस ने शनिवार इस घटना के बारे में जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चरखी दादरी जिले में कुछ लोगों ने बीफ खाने के संदेह दो मजदूरों के बुरी तरह से पीटा था। इस मामले में पश्चिम बंगाल के रहने वाले साबिर मलिक की मौत हो गई है जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। इस मामले में आरोपी गौरक्षा ग्रुप के पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साबिर मलिक की हत्या 27 अगस्त को की गई।पुलिस ने यह भी बताया कि गौरक्षा दल के आरोपी सदस्यों ने साबिर मलिक के बीफ खाने के संदेह में बुरी तरह से पीटा था जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया। आरोपी अभिषेक, मोहित, रविंदर, कमलजीत और साहिल ने साबिर मलिक को प्लास्टिक की खाली बोतलें बेचने के बहाने से एक दुकान पर बुलाया और बुरी तरह पिटाई की। जब कुछ लोगों ने मामले में हस्तक्षेप किया तो वे साबिर मलिक को दूसरी जगह ले गए और फिर से पीटा जिससे उसकी मौत हो गई। इस मामले में सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा दो किशोरों को भी पकड़ा गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया पश्चिम बंगाल के रहने वाले सुजाउद्दीन सरदर ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार के साथ बाढ़ड़ा में जुई रोड पर झुग्गी-झोपड़ी में रहते हैं और कूड़ा बीनने का काम करते हैं। कुछ लोग उनके पास आये और गाय के मांस को लेकर पूछताछ की। उसके जीजा साबिर मलिक को कबाड़ देने के बहाने बस स्टैंड की ओर ले गए और उसके साथी असम निवासी असीरउद्दीन को भी बुला लिया। उनके साथ डंडों से मारपीट करते हुए बाइकों पर उठाकर भाग गये। बाद में गांव भांडवा के समीप उसके जीजा का शव मिला है।
रविवार, 1 सितंबर 2024
Home
/
प्रदेश
/
हरियाणा : गौमांस खाने के शक में प्रवासी मजदूर की पीट-पीटकर हत्या गौरक्षा समूह के 5 लोग गिरफ्तार
हरियाणा : गौमांस खाने के शक में प्रवासी मजदूर की पीट-पीटकर हत्या गौरक्षा समूह के 5 लोग गिरफ्तार
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
प्रदेश
Tags:
प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments