चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र की नई बाजार चौकी अंतर्गत नागपुर गांव के समीप यूनियन बैंक से पैसा निकाल कर बैंक मित्र द्वारा तुलसी आश्रम साखा पर जाने के दौरान बाइक सवार असलहाधारी लुटेरे असलहे के बल पर पैसे का बैग लूटकर फरार हो गये।सूचना के बाद पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच कर पीड़ित के साथ बैंक में सीसीटीवी खंगालने में जुटा हुआ है। आपको बता दें कि चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के नई बाजार चौकी अंतर्गत नागनपुर गांव के समीप पौनी यूनियन बैंक से 4 लाख रुपए निकालकर बैंक से तुलसीआश्रम बी सी शाखा पर जा रहा था कि उसी दौरान सुनसान पाकर नागन पुर गांव के समीप बाइक सवार तीन लुटेरे असलहा सटाकर बैग में रखा पैसा लेकर भाग गए। पीड़ित द्वारा लुटेरों को पकड़ने की कोशिश किया तो तीसरा लुटेरा पैदल असलहा सटाते हुए खेतों से निकल कर भाग गया। तत्काल पीड़ित द्वारा 112 नंबर की पुलिस फोर्स को सूचित किया गया,सूचना के बाद सकलडीहा कोतवाली पुलिस व क्षेत्राधिकारी रघुराज तथा अन्य थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और अपराधियों के पहचान में जुट गई। पुलिस पीड़ित को लेकर यूनियन बैंक शाखा में सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटे हुए है।पीड़ित के परिजन ने बताया कि रविवार को छुट्टी होने के कारण यूनियन बैंक से बैंक मित्र सुनील कुमार प्रजापति द्वारा तीन लाख 99 हजार रुपए निकाला गया था और एक साथी के साथ वह बाइक से अपने शाखा तुलसी आश्रम रहा था।उसी दौरान नानपुर गांव के सभी लुटेरों ने असलहे के वल पर लूट की घटना को अंजाम दिया है।इस लूट की घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल है।
सोमवार, 23 सितंबर 2024
बैंक से 4 लाख की लूट पिस्टल लेकर आए थे लूटेरे
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments