Breaking

मंगलवार, 3 सितंबर 2024

यूक्रेन के पोलटावा में रूस का मिसाइल अटैक, 41 की मौत

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एक बयान में बताया कि पोलटावा में एक रूसी मिसाइल हमले में 41 लोगों की जान चली गई और 180 से ज्यादा लोग घायल हो गए. जेलेंस्की ने इस हमले को मानवता के खिलाफ अपराध करार देते हुए कहा कि दो बैलिस्टिक मिसाइलों ने क्षेत्र को निशाना बनाया. जेलेंस्की ने कहा, "मुझे पोलटावा में रूसी हमले के शुरुआती रिपोर्ट मिली है. दो बैलिस्टिक मिसाइलों ने इस क्षेत्र को निशाना बनाया. उन्होंने एक शैक्षणिक संस्था और पास के एक अस्पताल को निशाना बनाया, जिससे टेलिकम्युनिकेशंस इंस्टिट्यूट की एक इमारत का हिस्सा आंशिक रूप से नष्ट हो गया."

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments