गतका मार्शल आर्ट में गाजीपुर की इंट्री, गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी की 3 खिलाड़ियों ने देश के 22 राज्यों के बीच कांस्य पदक हासिल कर रोशन किया नाम
गाज़ीपुर सैदपुर क्षेत्र के गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के तीन खिलाड़ियों ने पूरे जिले का नाम रोशन किया है। तीनों खिलाड़ियों ने 8वीं राष्ट्रीय गतका प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर इस खेल में भी पहली बार जिले की उपस्थिति दर्ज करा दी है। जिसके बाद लोगों में हर्ष का माहौल है। बता दें कि पंजाब के संगरूर जिले में 23 से 29 अगस्त तक 8वें राष्ट्रीय गतका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें देश के कुल 22 राज्यों की टीमों ने प्रतिभाग किया था। इस प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश टीम में चयनित गौतम स्पोर्ट्स अकादमी की खिलाड़ी अल्का मौर्या, खुशी मोदनवाल व मोनी पाल ने अंडर-19 बालिका वर्ग के फारी सोती इवेंट में प्रदेश का नेतृत्व किया था। जिसमें सैदपुर की इन बेटियों ने लीग मैच में आंध्र प्रदेश को व क्वार्टर फाइनल में असम की टीम को हराकर अगले चरण में पहुंची थी। वहीं सेमीफाइनल में झारखण्ड को कड़ी टक्कर देते हुए 10-33, 18-16 व 22-31 का स्कोर बनाकर कांस्य पदक हासिल किया। सैदपुर की बेटियों द्वारा यूपी को पूरे देश में तीसरा स्थान दिलाने के बाद पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। यूपी गतका एसोसिएशन की सचिव स्निग्धा सिंह ने कहा कि गौतम स्पोर्ट्स अकादमी को राज्य संघ से मान्यता दी गई है। यहां पर प्रदेश कोऑर्डिनेटर दिलीप सिंह के संरक्षण में आगामी खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद तीनों खिलाड़ियों के जिला वापसी पर गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के प्रबंध निदेशक अमित सिंह ने अल्का मौर्या, खुशी मोदनवाल और मोनी पाल को सम्मानित किया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments