. मुजफ्फरनगर जिले के रतनपुरी क्षेत्र के एक गांव से हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं. जहां पर एक युवक के खाते में 257 करोड़ रुपये की एंट्री मिली है. लेकिन युवक को खाते में पैसे भेजने वाले के बारे में पता नहीं है. इस पूरे मामले में मुजफ्फरनगर देहात के एसपी आदित्य बंसल ने जानकारी दी. फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है. मुजफ्फरनगर देहात के एसपी आदित्य बंसल ने बताया कि रतनपुरी के रहने वाले अश्विनी कुमार से नौकरी दिलाने के नाम पर झांसे से डॉक्यूमेंट्स ले लिए गए. इन डॉक्यूमेंट्स के आधार पर एक फर्जी अकाउंट और एक फर्जी कंपनी खोल दिया गया. जिससे जीएसटी का ईवे बिलिंग का फ्रॉड किया गया है. मामले में जीएसटी विभाग के अधिकारियों से बात की गई है. विभाग से समन्वय करके जांच की जाएगी और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. वहीं, मामले में अभी अश्विनी कुमार का बयान नहीं आया है और न ही परिजनों की तरफ से अभी जानकारी साझा की गई है. GST डिपार्टमेंट सूत्रों से मिली जानकारी में यह भी दावा किया जा रहा है कि यह बिलिंग किसी नेता की है. हालांकि, पूरे मामले का खुलासा जांच के बाद ही होगा. इधर यह खबर युवक के गांव में भी चर्चाओं का विषय बन गई है. क्योंकि सब की जुबान पर यही सवाल है कि डेरी संचालक के बेटे के खाते में इतनी रकम कैसे आ गई है
मंगलवार, 3 सितंबर 2024
Home
/
जनपद
/
मुजफ्फरनगर : युवक के खाते में अचानक जमा हुए 257 करोड़ रुपए, बैंक कर्मियों के फूले हाथ-पांव
मुजफ्फरनगर : युवक के खाते में अचानक जमा हुए 257 करोड़ रुपए, बैंक कर्मियों के फूले हाथ-पांव
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments