भदौरा। लखनऊ व गाजियाबाद में 14 से 18 सितंबर तक चल रहे चतुर्थ उत्तर प्रदेश अंडर 23 एथलेटिक्स चैंपियनशिप से गाजीपुर को लगातार दूसरी बार गौरवान्वित करने वाली खबर आई है। इस प्रतियोगिता में स्टीपल चेस में स्वर्ण के बाद अब एक और एथलीट ने स्वर्ण पदक जीतकर पूरे जिले का नाम प्रदेश में रोशन किया है। प्रतियोगिता में सेवराई निवासी एथलीट दिवाकर पासवान ने 23 वर्ष आयुवर्ग के 400 मीटर दौड़ में सभी प्रतिद्वंदियों को पीछे छोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीतकर पूरे जिले का नाम प्रदेश में रोशन किया है। दिवाकर के पिता वीरेंद्र पासवान फेरी करके परिवार का भरण पोषण करने के साथ ही दिवाकर का खेल के प्रति हौसलाफजाई करते हैं। जिसका नतीजा आज पूरे गाजीपुर के लिए खुशखबरी के रूप में सामने आया है। वाराणसी में अपने कोच जितेंद्र की देखरेख में प्रशिक्षण लेने वाले दिवाकर को गहमर इंटर कॉलेज के शारीरिक शिक्षक मनोज कुमार ने एथलेटिक्स के बारे में बताकर इसमें हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया था। इसके बाद दिवाकर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। गरीबी जैसी विषम परिस्थिति में भी दिवाकर व उनके पिता वीरेंद्र ने कभी हार नहीं मानी। उनके कोच जितेंद्र ने कहा कि आने वाले समय में दिवाकर और बेहतर प्रदर्शन करेंगे। उनकी उपलब्धि पर गाजीपुर एथलेटिक संघ के अध्यक्ष अमरजीत सिंह, रूपनारायण, रामअवध, गहमर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मारकंडे यादव, कार्यवाहक सचिव रुद्रपाल यादव, संयुक्त सचिव नागेंद्र यादव, लाल बहादुर, आकाश सिंह, मनोज कुमार, शिवाक्षी, राजेश कुशवाहा, पूर्व सासंद जगदीश कुशवाहा आदि ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
मंगलवार, 17 सितंबर 2024
Home
/
राष्ट्रीय
/
गरीबी भी नहीं डिगा पायी हौसला : फेरी करने वाले के एथलीट पुत्र ने चौथे अंडर 23 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता गोल्ड
गरीबी भी नहीं डिगा पायी हौसला : फेरी करने वाले के एथलीट पुत्र ने चौथे अंडर 23 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता गोल्ड
Tags
# राष्ट्रीय

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
राष्ट्रीय
Tags:
राष्ट्रीय
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments