● कवि डॉ प्रदीप वैरागी को मिलेगा "राष्ट्र सचेतक सम्मान "
● केटी साहित्यिक विकास समिति 22 सितम्बर को बीसलपुर में करेगी सम्मानित
पुवायां,शाहजहांपुर। गांव धारा निवासी राष्ट्रवादी कवि,साहित्यकार और शिक्षक काव्यामृत पत्रिका के 18 वें अंक के विमोचन एवं अलंकरण समारोह में 22 सितम्बर को बीसलपुर के आरबीएल इंटर कॉलेज में राष्ट्र सचेतक सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक डॉ थम्मन लाल वर्मा ने बताया कि इस अवसर पर शाहजहांपुर से डॉ प्रदीप वैरागी,विवेक आस्तिक, विवेक दीक्षित, विवेक प्रताप सिंह, आदर्श कुशवाहा तथा बरेली से डॉ.महेश कुमार मधुकर, हिमांश श्रोत्रिय,निष्पक्ष प्रताप मौर्य,मृदुल एवं स्थानीय कवियों में आचार्य दिनेश पाल,भद्रपाल गंगवार, रघुवंश कुमार तिवारी,काव्यामृत पत्रिका डॉ.टी एल वर्मा"विकल" के.के.पाण्डेय, बाबूराम शर्मा,डॉ.दिनेश समाधिया, दिनेश,आचार्य कृष्ण कुमार मिश्र"चंचल"तथा डॉ शाण्डिल्य आदि को हिन्दी भाषा भूषण ,हिन्दी काव्य रत्न, राष्ट्र सचेतक, काव्य महारथी काव्य शिरोमणि, काव्य सारथी आदि सम्मान संस्था की ओर से दिए जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments