Breaking

बुधवार, 28 अगस्त 2024

मोहन भागवत को अब Z+ से भी तगड़ी सुरक्षा, मिलेगी ASL सिक्योरिटी

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत  को अब Z+ से भी तगड़ी सुरक्षा दी जाएगी। आईबी के अलर्ट के बाद केंद्र सरकार के ताजा फैसले के अनुसार अब उन्हें एडवांस सिक्योरिटी लाइजन (ASL) मिलेगी। ऐसे में मोहन भागवत को अब पहले से अधिक सुरक्षाकर्मियों के घेरे में रहना होगा। अभी उनकी सुरक्षा में सीआईएसएफ के जवान तैनात रहते हैं।गृह मंत्रालय ने समीक्षा बैठक के बाद यह फैसला लिया है। समीक्षा बैठक में पता चला था कि भाजपा शासित राज्यों में तो संघ प्रमुख की सुरक्षा ठीक रहती है लेकिन गैर भाजपा शासित राज्यों में ढिलाई बरती जाती है। संभावित खतरे के बाद यह फैसला लिया गया। सूत्रों ने कहा कि मोहन भागवत  को कट्टरपंथी इस्लामी संगठनों सहित कई संगठनों के निशाने पर माना जाता है। उनकी लगातार बढ़ती हुई धमकियों और विभिन्न सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के बाद गृह मंत्रालय ने मोहन भागवत को “ASL सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति” के रूप में घोषित किया है। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आधिकारिक तौर पर अपग्रेड के बारे में सूचित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि अब उनको विशेष रूप से डिजाइन हेलीकॉप्टर में ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी। अब  नई सिक्योरिटी के बाद CISF की टीम उस स्थान पर पहले से ही मौजूद रहेगी जहां मोहन भागवत को जाना होगा।ASL स्तर की सुरक्षा में बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा होता है। ASL स्तर की सुरक्षा से संबंधित जानकारी जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य और अन्य विभागों जैसी स्थानीय एजेंसियों को देनी होती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments