5 अगस्त 2024, दैनिक जनजागरण न्यूज। आज अन्तराष्ट्रीय हिन्दू परिषद् व राष्ट्रीय बजरंग दल की जिला योजना बैठक का आयोजन लखीमपुर में स्थित पी० के० इन्टर कॉलेज के निकट देव देवेश्वर मंदिर में किया गया |
बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय बजरंग दल लखीमपुर खीरी के अध्यक्ष जसवंत राज ने की। बैठक में जनपद लखीमपुर के हिन्दू भाई बहनों को एकत्रित कर संगठन को धरातल पर मजबूत करने का संकल्प लिया गया |
बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे देव जुनेजा और अन्तराष्ट्रीय हिन्दू परिषद् के विभाग संगठन मंत्री सीतापुर रमाकांत। बैठक का संचालन सुरभि ने किया।
इस मौके पर श्री रमाकांत ने सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को प्रत्येक मंगलवार को अपने अपने निवास स्थान के निकट मंदिरों पर हनुमान चालीसा केंद्र प्रारंभ करने का निर्देश दिया एवं सभी को अन्तराष्ट्रीय हिन्दू परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया के संकल्प फरवरी में प्रयागराज में आयोजित होने वाले कुम्भ मेला को सफल बनाने हेतु आमंत्रित किया।
श्री रमाकांत ने नवीन दायित्वों की जिला, तहसील, ब्लॉक एवं छात्र परिषद स्तर पर घोषणा की एवं सभी नवीन दायित्व पदाधिकारीओं को संगठन को मजबूत करने के निर्देश दिए। इस मौके पर उपस्थित रहीं राष्ट्रीय महिला परिषद् की जिलाध्यक्ष कविता एवं सैकड़ों हिन्दू भाई बहन ने बैठक के उपरान्त हनुमान चालीसा का पाठ कर प्रसाद पाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments