लखीमपुर खीरी (संज्ञान दृष्टि)। बहुजन समाज पार्टी ने शनिवार को जिले में बड़ा उलटफेर करते हुए संगठन के वरिष्ठ कार्यकर्ता मनमोहन मौर्य को जिलाध्यक्ष बनाया है । नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अम्बेडकर पार्क पहुंच कर बाबा भीमराव अम्बेडकर की स्मृति पर माल्यार्पण कर कार्यभार ग्रहण किया जिला कार्यालय पर कार्यकताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने कार्यकताओं को सम्बोधित करते हुए कहा पार्टी मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती ने जो जुम्मादारी दी है उसे पूरी निष्ठा लगने के साथ संगठन को मजबूत करेंगे लोकसभा चुनाव नतीजे आने के बाद पार्टी पूरे देश में समीक्षा कर रही है जिसके लिए अभी से हमें आने वाले विधानसभा चुनाव पार्टी के सर्वजन हिताय सर्वजन शुखाय के पैगाम को पहुंचना है बसपा में ही सभी का सम्मान है इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष अजय चौधरी प्रदीप गौतम, रामकुमार चौधरी पू,र्व मंत्री माया प्रसाद, जयवीर सिंह गौतम तनवीर अहमद हजारी,डा जाकिर हुसैन, पंकज शुक्ला राधेश्याम कश्यप,विनोद गौतम,रवी चौधरी, उमाशंकर गौतम, शिवराम गौतम,नीतू कश्यप, दिनेश पाल ,छंगालाल कश्यप,कमल किशोर चौहान, संजय गुप्ता, सतेन्द्र राजवंशी, धर्मेश्वर दयाल भार्गव,निशार अहमद समेत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
शनिवार, 3 अगस्त 2024
Lmp : मनमोहन मौर्या बने खीरी जनपद से बसपा जिलाध्यक्ष
Tags
# खीरी खबर
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
खीरी खबर
Tags:
खीरी खबर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments