Breaking

मंगलवार, 20 अगस्त 2024

CBI के पास पीड़िता की डायरी, बेटी ने लिखी अस्पताल की काली करतूत, धारा 144 लागू!

बंगाल में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या का मामला बढ़ता जा रहा है न्याय की मांग और जोर पकड़ रही है। मामले में पीड़िता की मां ने चुप्पी तोडी किया है अहम खुलासा।

Kolkata Docter Case आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में लेडी डॉक्टर का रेप के बाद हत्या कर दी गई थी पहली बार मंत्र डॉक्टर की मां मीडिया के सामने आई है, उन्होंने बेटी की मौत के बाद प्रशासन की लापरवाही व संवेदनशीलता पर खुलकर बात की। उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी आरोप लगाए हैं।

कोलकाता में रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए पीड़िता के पिता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर सवाल उठाए हैं आहट मुख्यमंत्री बात कर रहे हैं। कि मेरी बेटी को जल्द न्याय मिले वह सड़कों पर घूम-घूम कर बड़ी-बड़ी बात कह रही है, लेकिन उनका काम उनके उलट है।पीड़िता के पिता ने मुख्यमंत्री बनर्जी पर यह आप भी लगाए हैं कि वह जनता के गुस्से को दबाने की कोशिश कर रही हैं, यह उनका दोहरापन है क्या वह लोगों के गुस्से से डर रही हैं या कुछ और है।कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार-मृत्यु मामले में मृत डॉक्टर की मां ने कहा कि पहले हमें अस्पताल से फोन आया कि आपकी बेटी बीमार है। उसके बाद फोन काट दिया गया। मैंने फोन किया और पूछा कि क्या हुआ, तो उन्होंने मुझे अस्पताल आने के लिए कहा।

पीड़िता के शरीर पर था सिर्फ एक कपड़ा
पिता ने कहा हम वहां पहुंचे तो उसे देखने की इजाजत नहीं दी गई ,हमें 3 बजे उसे देखने की इजाजत दी गई। उसकी पैंट खुली हुई थी। उसके शरीर पर सिर्फ एक कपड़ा था, उसकी आंखों, मुंह से खून निकल रहा था।

उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि किसी ने उसकी हत्या कर दी है। मैंने उनसे कहा कि यह आत्महत्या नहीं है। हमने अपनी बेटी को डॉक्टर बनाने के लिए बहुत मेहनत की थी। उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई।मुख्यमंत्री विरोध को रोकने की कर रहीं कोशिश
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने कहा था कि अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है। एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। मुझे यकीन है कि इसमें कई और लोग शामिल हैं।

मुझे लगता है कि घटना के लिए पूरा विभाग जिम्मेदार है। पुलिस ने बिल्कुल भी अच्छा काम नहीं किया। मुझे लगता है कि मुख्यमंत्री विरोध को रोकने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने आज यहां धारा 144 लगा दी है, जिससे लोग विरोध न कर सकें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments