Breaking

बुधवार, 21 अगस्त 2024

विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर श्री परमेश्वर दयाल ग्रामोद्योग विकास एवं सेवा संस्थान


प्रयागराज के तत्वाधान में उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज में वरिष्ठ छायाकार जितेंद्र प्रकाश के द्वारा श्रीराम मंदिर ,अयोध्या पर आधारित तीन दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ।छायाचित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री प्रवीण पटेल, सांसद, फूलपुर ने कहा कि प्रयागराज प्राचीन काल से ही विभिन्न संस्कृतियों तथा कलाकारों  को पुष्पित पल्लवित करने के लिए उर्वर भूमि रही है और इसी क्रम में आने वाले समय में फोटोग्राफी के क्षेत्र में भी प्रयागराज का कीर्तिमान स्थापित होगा । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रयागराज शहर उत्तरी के विधायक श्री हर्षवर्धन बाजपेई ने कहा कि श्री राम मंदिर, अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा तथा अन्य कार्यक्रमों के जीवंत चित्रो की प्रदर्शनी एक प्रकार से डॉक्यूमेंट्री के रूप में निरूपित की गयी हैं । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  फूलपुर के सांसद श्री प्रवीण पटेल एवं प्रयागराज शहर उत्तरी के विधायक श्री हर्षवर्धन बाजपेई को अंग वस्त्र तथा स्मृति चिन्ह प्रदान करके वरिष्ठ छाया कर जितेंद्र प्रकाश तथा सी ए  अनिल गुप्ता ने स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फूलपुर के सांसद श्री प्रवीण पटेल तथा प्रयागराज शहर उत्तरी के विधायक श्री हर्षवर्धन बाजपेई ने मोहित पांडे, विकास  सिंह, डॉ रंजन बाजपेई, विनय कुमार साहू ,विवेक गुप्ता ,कमल रस्तोगी को सम्मानित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समाजसेवी श्री राजीव कुमार मिश्रा ने कहा कि शहर में इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन होने से आने वाली पीढियां को प्रेरणा प्राप्त हो सकेगी तथा फोटोग्राफी के क्षेत्र में प्रयागराज एक नया कीर्तिमान स्थापित कर सकेगा। धन्यवाद ज्ञापन सी ए अनिल गुप्ता ने करते हुए आए हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विकास   सिंह ,दिलीप सिंह, मनोज सिंह,,डॉ पंकज गुप्ता , डॉ अवधेश कुमार मिश्र ,आशीष शर्मा, मणि मोहन त्रिपाठी, वीरेंद्र प्रकाश, रजत शर्मा  आदि  उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments