Breaking

बुधवार, 21 अगस्त 2024

प्रयागराज : एक होनहार लड़की लाश में तब्दील हो गई आत्महत्या का रूप देने की कोशिश

एक होनहार लड़की लाश में तब्दील हो गई आत्महत्या का रूप देने की कोशिश, पुलिस हत्या के एंगिल से भी कर रही जांच दबंग आरोपी का नाम खुलकर सामने आया

प्रयागराज में  लाश में तब्दील हो चुकी ये बेटी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करके अपने गरीब तीर्थ पुरोहित पिता का सहारा बनना चाहती थी पर इसका शव लहूलुहान हालत में कोचिंग के पास मिला, पिता का आरोप है कि इसे कोचिंग की छत से एक दबंग ने अपने तीन साथियों के संग मिलकर फेंका है, यह व्यक्ति पहले  भी उनकी बेटी को तंग किया करता था। पुलिस ख़ुदकुशी और हत्या के एंगल से जाँच कर रही है, कोचिंग संचालक ने ये कहकर पल्ला झाड़ लिया कि उस दिन कोचिंग बंद थी। बताया जा रहा है कि घटना से पहले कुछ लोगों ने लड़की की आरोपी संग बहस होते देखी, जिस दौरान आरोपी ने उसका मोबाइल ज़मीन पर पटक कर थप्पड़ भी मारा। पीड़ित परिवार को आशंका है कि आरोपी पक्ष की पहुँच और ताक़त के आगे मामले में लीपापोती हो सकती है। इस मामले में तरह तरह की चर्चाएं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments