आगरा के परामर्श केंद्र में अजब गजब नई दुल्हन का ऐसा मामला पहुंचा, जिसे सुनकर काउंसलर हैरान रह गए। विदा होने के बाद पहली बार ससुराल आई विवाहिता की बुरी लत के बारे में जब पति को जानकारी हुई, तो उसने विरोध शुरू कर दिया।
इसके बाद भी वो नहीं मानी, तो पति उसे मायके छोड़ आया। इसके बाद मामला परिवार परामर्श केन्द्र पहुंचा, जहां मामले में सुनवाई हुई।काउंसलर ने बताया की शादी के 2 महीने बाद ही पति ने नई दुल्हन को मायके छोड़ दिया। पति की सिर्फ एक ही शर्त है कि पत्नी नशे का मंजन छोड़ दे, तो वह उसे घर ले आएगा। काउंसलिंग कर नव विवाहिता को समझाने का प्रयास किया गया है, लेकिन वो बात मानने के लिए तैयार नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments