गाजीपुर। भारत विकास परिषद के तत्वावधान में नगर के चंदन नगर कॉलोनी में कजरी महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। इसके बाद वंदे मातरम् का गायन हुआ। इसके बाद महिला संयोजिका डॉ उमा शर्मा ने भारत विकास परिषद के पंच सूत्रों सहित परिषद के संस्थापक सूरज प्रकाश के बारे में जानकारी दी और परिषद के इतिहास को बताया। इसके बाद कजरी महोत्सव में विभिन्न महिला सदस्यों द्वारा क्लासिकल कजरी से लेकर बनारसी, बिहारी आदि क्षेत्रीय कजरी का प्रस्तुतीकरण किया गया। जिसकी लोगों ने जमकर सराहना की और उसका लुत्फ उठाया। इस मौके पर अरूण राय, रेणु बाला राय, नई सदस्य अनीता सिंह, सुषमा प्रकाश, सविता सिंह, नीलम, प्रतिमा श्रीवास्तव, सविता श्रीवास्तव, संगीता केसरी, सीमा राय, अंजना राय, अनीता, निरुपमा उपाध्याय, सुमन राय, कंचन राय, नीरज सिंह, डॉ मनीष जायसवाल, मोहिनी श्रीवास्तव, माधवी यादव आदि रहीं।
मंगलवार, 6 अगस्त 2024
भारत विकास परिषद ने कराया कजरी महोत्सव, बनारसी व बिहारी कजरी पर जमकर थिरके लोग
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments