प्रयागराज। वरिष्ठ छायाकार जितेंद्र प्रकाश के फोटो की प्रदर्शनी के समापन सत्र के मुख्य अतिथि गुलाब चंद्र दुबे, पूर्व निदेशक, सीएनडीएस ने कहा कि श्री राम मंदिर का निर्माण सनातन धर्म के इतिहास की एक सबसे महत्वपूर्ण घटना है और इस घटना के सभी पक्षों को प्रस्तुत करते हुए इस फोटोग्राफी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। समापन सत्र के कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मनोज कुमार सिंह, समाजसेवी ने कहा कि श्रीराम मंदिर के निर्माण से संबंधित विविध पहलुओ को दर्शाने वाले चित्रों का संकलन करके इस प्रदर्शनी का आयोजन किया जाना अद्भुत है ।ये चित्र आने वाली पीढियां को एक प्रेरणा प्रदान करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि को शाल तथा स्मृति चिन्ह प्रदान करके संगीता सिंह तथा अंजू सिंह के द्वारा सम्मानित किया गया । समापन सत्र के कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राजीव कुमार मिश्र के द्वारा की गयी। श्री राजीव कुमार मिश्रा ने कहा कि श्रीराम मंदिर की कल्पना को साक्षात रूप में साकार होने के विभिन्न पलो का बहुत कुशलता के साथ फोटोग्राफी के माध्यम से प्रदर्शन किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर परमेश्वर दयाल ग्राम उद्योग विकास एवं सेवा संस्थान, प्रयागराज के तत्वाधान में आयोजित प्रदर्शिनी मे आये हुए सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सी ए अनिल गुप्ता ने कहा कि यह सुखद संयोग है कि फोटोग्राफी प्रदर्शनी में तीन दिनों में बहुत सारे अतिथियों जिनमे बुद्धिजीवी, समाज सेवी तथा छात्र-छात्राएं सम्मिलित हैं ,आगमन हुआ तथा उन्होंने अवलोकन करके इसको सफल बनाया। इस अवसर पर दिलीप कुमार सिंह ,मणिमोहन त्रिपाठी, मोहित पांडे ,धीरेन्द्र सिंह यादव सिंह , डा अवधेश कुमार मिश्रा को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर अजामिल जी, रंजन मिश्रा, आलोक त्रिपाठी, आलोक मालवीय, रजत शर्मा ,आशीष शर्मा तथा श्री राजीव शुक्ला आज उपस्थित रहे
गुरुवार, 22 अगस्त 2024
विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय श्री राम मंदिर, अयोध्या पर आधारित
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments