Breaking

सोमवार, 26 अगस्त 2024

आगरा : गांजे की तस्करी वो भी बैट में, फटी की फटी रह गई आंखें ऐसे खुली साजिश की पोल

 
आगरा जनपद के कोसीकलां का रहने वाला युवक पुष्पा फिल्म की स्टाइल में गांजे की तस्करी कर रहा था। युवक ने पुलिस को चकमा देने के लिए प्लास्टिक के क्रिकेट बैट को काटकर उसमें गांजा छिपा लिया था। युवक ने अपना हुलिया भी खिलाड़ी जैसा बना रखा था। उड़ीसा से गांजा लेकर ट्रेन से आगरा कैंट पहुंचे तस्कर को जीआरपी/आरपीएफ की टीम ने दबोच लिया। शातिर ने अपनी लोकेशन ट्रेस होने से बचाने के लिए मोबाइल का सिम भी निकालकर फेंक दिया था। इंस्पेक्टर जीआरपी विकास सक्सेना ने बताया कि  शाम को आगरा कैंट स्टेशन पर एक युवक को संदिग्ध गतिविधियों के चलते चेकिंग टीम ने पकड़ा। पूछताछ में युवक ने खुद को क्रिकेटर बताते हुए अपना नाम बिजेन्द्र जाट पुत्र भरत राम निवासी गांव बढ़ैना थाना कोसीकलां बताया। युवक के हाथ में पुलिस को कवर में एक क्रिकेट बैट मिला। बैग में कपड़े और नए स्पोर्ट्स सूट भी रखे थे। क्रिकेट बैट लकड़ी का न होकर प्लास्टिक का होने पर पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने बैट पर लगे टेप को उखाड़ा तो दंग रह गई। बैट अंदर से खोखला था और उसमें गांजा भरा हुआ था। बैग की तलाशी ली तो उसमें रखे नए स्पोर्ट्स सूट व नए मोजे में भी गांजा छिपाकर रखा गया था। युवक से बरामद हुए गांजा 1 किलो 730 ग्राम निकला। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह अपना खर्च चलाने के लिए उड़ीसा से गांजे की तस्करी करता है। पुलिस को शक न हो इसके लिए वह क्रिकेटर का रूप धरकर व बैट लेकर ट्रेन में सवार होता है। खिलाड़ी के रूप में देखकर कोई उस पर शक नहीं करता। पुलिस ने शनिवार को आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। इंस्पेक्टर विकास सक्सेना ने बताया कि युवक ने पूछताछ में बताया कि वह गांजा तस्करी का काम लंबे समय से कर रहा है। पूर्व में पलवल (हरियाणा) से वह गांजा तस्करी में छह साल की जेल की सजा काट चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments