स्वास्थ्य विभाग में तैनात कर्मचारियों ने ली नशा छोड़ने की शपथ
लखीमपुर खीरी। नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत सीएमओ कार्यालय और जिला अस्पताल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मचारियों को नशा न करने और लोगों में नशे के विरुद्ध जागरूकता बढ़ाने की शपथ दिलाई गई।
सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने बताया कि अपने देश को नशा मुक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें लखीमपुर खीरी की सहभागिता भी बेहद महत्वपूर्ण है। ऐसे में सीएमओ कार्यालय में तैनात सभी कर्मचारियों को नशा छोड़ने की शपथ दिलाई गई। वहीं सीएमएस डॉ आरके कोहली ने जिला चिकित्सालय में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत सभी डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ व अन्य कर्मचारियों को नशा छोड़ने और नशे से होने वाले नुकसानों के प्रति लोगों को जागरूकता करने की शपथ दिलाई। इस दौरान डॉ राम किशन, डॉ आरपी वर्मा, डॉ अखिलेश शुक्ला, डॉ शिखर बाजपेई, डॉ मनोज शर्मा, मैट्रन रजनी मसीह, देवनंदन श्रीवास्तव मनोज मौर्य, अनुज त्रिवेदी, विवेक तिवारी सहित अन्य डॉक्टर व कर्मचारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments