Breaking

मंगलवार, 27 अगस्त 2024

इस्कॉन मंदिर पटना में पुलिस ने किया लाठीचार्ज

पटना पूरे देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. बिहार की राजधानी पटना में भी  रात इस्कॉन मंदिर में कान्हा के भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. भक्तों की भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. भीड़ को नियंत्रण करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा. अभी भी भीड़ इतनी अधिक है कि उसको कंट्रोल करने में पुलिस के पसीने छूट रहे हैं. अधिकारियों ने इसको देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया है। पूरे देश में इस समय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम है और मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है. हालांकि इस दौरान पटना के इस्कॉन मंदिर में भीड़ इस कदर बेकाबू हो गई कि पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिसमें कई लोगों को चोट लगी है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार शाम को जन्माष्टमी के अवसर पर पटना के इस्कॉन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ से भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि कुछ श्रद्धालुओं को मामूली चोटें आई हैं, जबकि पुलिस ने स्थिति पर तुरंत काबू पा लिया. उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी उत्सव के अवसर पर शाम को इस्कॉन मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त उमड़े है. वहां पहले से ही पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये थे। अधिकारी ने कहा कि जब स्थिति अराजक हो गई तो हमने और अधिक कर्मियों को शामिल किया क्योंकि श्रद्धालु एक-दूसरे से आगे निकलने की कोशिश कर रहे थे. सुरक्षाकर्मियों के लिए यह मुश्किल था लेकिन स्थिति को तुरंत नियंत्रित कर लिया गया. पटना के एसएसपी ने कहा, 'स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है, हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता सबसे पहले श्रद्धालुओं की भीड़ का प्रबंधन करना है. महिला सुरक्षाकर्मियों को भी बड़ी संख्या में तैनात किया गया है, उन्होंने कहा, 'कुछ श्रद्धालुओं को मामूली चोटें आई हैं.' वहीं इस घटना को लेकर पटना जिला प्रशासन ने भी बयान जारी किया है. प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि जिन श्रद्धालुओं ने पुलिस बैरिकेड तोड़कर मंदिर परिसर में प्रवेश करने की कोशिश की, उन्हें रोकने के लिए हल्का बल प्रयोग किया गया. स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments