प्रयागराज इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन ने मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष, इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के वरिष्ठ एवं सम्मानित सदस्य, और गंगा नर्सिंग होम के संचालक, डॉ ओपी गुप्ता के साथ मरीज के परिजनों द्वारा की गई मारपीट की घटना की कड़ी निंदा की है। इस दुर्व्यवहार को अत्यंत निंदनीय एवं चिंताजनक करार देते हुए एसोसिएशन ने समाज में चिकित्सा सेवा से जुड़े पेशेवरों के प्रति बढ़ती हिंसा पर अपनी गहरी चिंता व्यक्त की है।इस घटना के विरोध में इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ कमल सिंह, पूर्व अध्यक्ष डॉ सुजीत सिंह, और संयुक्त सचिव डॉ संतोष सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रयागराज के पुलिस आयुक्त तरुण गाबा जी से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने इस घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस आयुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपने अधीनस्थों को त्वरित और कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
डॉ कमल सिंह ने इस अवसर पर कहा डॉ ओपी गुप्ता एक सम्मानित प्रोफेसर और चिकित्सक हैं, जिन्होंने अपने चिकित्सकीय ज्ञान से लाखों लोगों को लाभ पहुंचाया है। उनके साथ हुई इस बर्बरतापूर्ण घटना को हम असहनीय मानते हैं और इस पर तुरंत कार्रवाई की मांग करते हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।"पूर्व अध्यक्ष इलाहाबाद डॉ. सुजीत सिंह ने कहा "इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन ने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए अपने सदस्यों के हितों की सुरक्षा के लिए सदा कार्य किया है और आगे भी करता रहेगा। उन्होंने इस घटना की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग की है।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments