झांसी। उत्तर प्रदेश के जनपद झांसी के उल्दन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत राजगिर में पथराई नदी पर बने चेकडैम को पार करते समय दंपति बह गए। ग्रामीणों की मदद से युवक को किसी तरह बचा लिया गया जबकि महिला की मौत हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। उल्दन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत राजगिर में पथराई नदी पर बने चेकडैम में दंपति बह गए। ग्रामीणों की मददो युवक को किसी तरह बचा लिया गया। जबकि पानी में डूबने से महिला की उल्दन थाना क्षेत्र के ग्राम राजगिर निवासी जितेंद्र पाल अपनी पत्नी सविता पाल के साथ रक्षाबंधन पर्व पर बेंदापारी में रहने वाली बहन के घर राखी बंधवाने गए थे। देर शाम दंपति बाइक से आ रहे थे। ग्राम लठेसरा में रहने वाले एक रिश्तेदार के यहां बाइक रख दी। इसके बाद पैदल घर आ रहे थे। इसी बीच तेज बारिश से पथराई नदी पर बने चैकडैम के ऊपर से पानी निकलने लगा। बताते हैं कि जितेंद्र औऱ सविता एक-दूसरे का हाथ पकड़कर पथराई चेकडैम पार करने लगे। जब दोनों लोग बीच में पहुंचे, तभी अचानक पानी के बहाव तेज हो गया। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, दोनों बहते चले गए। सविता दूर निकल गई और झाड़ियों में फंस गई। वहां खड़े लोगों ने शोर मचाया तो लोग इकट्ठा हो गए। गोताखोरों की मदद से पथराई नदी से जितेंद्र को बाहर निकाला गया हालत नाजुक होने पर तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंगरा लाया गया।
मंगलवार, 20 अगस्त 2024
झांसी : चेकडैम पार कर रहे दंपति नदी में बहे महिला की मौत
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments