Breaking

सोमवार, 5 अगस्त 2024

सुल्तानपुर : हरियाली कजरिया तीज पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन, रीता शर्मा तीज क्वीन चुनी गई

सुलतानपुर हरियाली कजरी तीज के अवसर पर गोमती हॉस्पिटल के परिसर में अस्पताल की निदेशक का श्रीमती पल्लवी वर्मा के संयोजन में तीन दर्जन से अधिक नगर की सम्राट महिलाएं एकत्रित होकर कजरी तीज का त्यौहार मनाते हुए विभिन्न तरह की खेल प्रतियोगिता एवं व्रत के महत्व के बारे में एक दूसरे से चर्चा की कजरी तीज पूर्वांचल का एक प्रमुख त्योहार है, जो भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। यह त्योहार विशेष रूप से महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण है, जो अपने पति की लंबी आयु और सुखी जीवन के लिए व्रत रखती हैं।कजरी तीज के बारे में चर्चा करते हुए श्रीमती पल्लवी वर्मा ने कहा :व्रत और पूजा: महिलाएं इस दिन व्रत रखती हैं और भगवान शिव और पार्वती की पूजा करती हैंसांस्कृतिक महत्व: यह त्योहार पूर्वांचल की संस्कृति और परंपरा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है- गीत और नृत्य: कजरी तीज के अवसर पर महिलाएं विशेष गीत और नृत्य प्रस्तुत करती हैं परिवार का महत्व_: यह त्योहार परिवार के महत्व को दर्शाता है और महिलाएं अपने परिवार के लिए व्रत रखती हैं।कजरी तीज के अवसर पर महिलाएं नए वस्त्र पहनती हैं, विशेष भोजन तैयार करती हैं और अपने परिवार के साथ मिलकर त्योहार का आनंद लेती हैं। गोमती हॉस्पिटल परिसर में तीज का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया समझ में हरियाली तीज क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें श्रीमती रीता शर्मा तीज क्वीन चुनी गई एवं अनुपम रनर अप रही समझ में कई तरह के खेलों का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं ने खूब आनंद लिया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ममता पांडे गीता सिंह हीरा सिंह अंजू सिंह सहित तीन दर्जन से अधिक महिला प्रतिभागियों की उपस्थिति रही

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments