संवाददाता, बांकेगंज। गुरुवार को खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार ने प्राथमिक विद्यालय बांकेगंज के प्रांगण में फीता काटकर समेकित शिक्षा रिसोर्स सेंटर का शुभारंभ किया। इस रिसोर्स सेंटर में विभिन्न प्रकार की दिव्यांगताओं वाले बच्चे एक साथ पढ़ेंगे।
विशेष शिक्षक सूरजपाल तथा जगदीश कुमार ने बताया कि दिव्यांग बच्चों के लिए पहले अपना अलग कक्ष नहीं था। ये सामान्य बच्चों के साथ पढ़ा करते थे परंतु समेकित शिक्षा रिसोर्स सेंटर का उद्घाटन के बाद अब इन्हें खुद का अलग कक्ष भी मिल जाएगा। यद्यपि इनका नामांकन वही रहेगा परंतु आवश्यकता पड़ने पर इन्हें अलग बैठाकर इनका सहयोग किया जाएगा। दृष्टि दिव्यांग, बौद्धिक दिव्यांग, श्रवण दिव्यांग तथा अन्य प्रकार की दिव्यांगता वाले बच्चों का सामान्य बच्चों के साथ बेहतर शैक्षिक विकास नहीं हो पता है। ऐसे में यह रिसोर्स सेंटर उनके समग्र विकास के लिए बेहतर साबित होगा।
इस अवसर पर एआरपी अनूप पांडेय, सहायक अध्यापक सरिता कश्यप, निधि रानी, सहायक लेखाकार दिनेश कुमार, अभिभावक महेंद्र कुमार वर्मा, संजीव कुमार, उमेश कुमार, अर्चना देवी, सविता कुमारी, ललिता देवी आदि उपस्थित रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments