Breaking

बुधवार, 14 अगस्त 2024

केदारनाथ यात्रा बाधित श्रद्धालुओं की संख्या में भारी गिरावट

उत्तराखंड के केदारनाथ धाम की यात्रा, जो श्रद्धालुओं के लिए धार्मिक आस्था का केंद्र है, 31 जुलाई को आई आपदा के बाद से पूरी तरह बाधित है। इस आपदा में केदारनाथ तक जाने वाला पैदल मार्ग पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है, जिससे यात्रा को रोकना पड़ा।वर्तमान में, केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा ही एकमात्र विकल्प बचा है, लेकिन वह भी पूरी तरह से मौसम पर निर्भर है। कभी खराब मौसम के कारण उड़ानें रोक दी जाती हैं, तो कभी सेवा बहाल हो जाती है। इस अनिश्चितता के चलते श्रद्धालुओं को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।इन प्रतिकूल परिस्थितियों का असर केदारनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या पर साफ दिखाई दे रहा है। मंदिर परिसर में जहां पहले हजारों की संख्या में भक्तों का आना-जाना लगा रहता था, वहीं अब सन्नाटा पसरा हुआ है। स्थानीय व्यापारियों और धर्मशालाओं के मालिकों के लिए भी यह स्थिति चिंता का विषय बन गई है, क्योंकि उनके आय के स्रोत पर इसका सीधा असर पड़ रहा है।हालांकि, प्रशासन और सरकार की ओर से हालात को सुधारने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन यह कहना मुश्किल है कि स्थिति कब तक सामान्य हो पाएगी। श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही केदारनाथ यात्रा फिर से सुचारू रूप से शुरू हो सकेगी और वे इस पवित्र धाम के दर्शन कर सकेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments