गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ी ने फिर बढ़ाया जिले का नाम, यूपी की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए जीता रजत पदक
गाज़ीपुर सैदपुर क्षेत्र के गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ी ने एक बार फिर से एकेडमी सहित पूरे जिले का नाम रोशन किया है। बीते 16 से 19 अगस्त तक कानपुर में आयोजित राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के ऋषभ यादव ने रजत पदक जीतकर पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। ऋषभ ने यह उपलब्धि अंडर 14 वर्ग के 180 इंच कैटेगरी के क्यूरगी इवेंट में उत्तर प्रदेश का नेतृत्व करते हुए हासिल किया है। औड़िहार बाजार के पास स्थित मैनपुर गांव निवासी मोहन यादव के पुत्र ऋषभ बीते 3 वर्षों से गैबीपुर के गौतम स्पोर्ट्स अकादमी में ताइक्वांडो खेल का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। अकादमी के प्रबन्ध निदेशक व ऋषभ के कोच अमित कुमार सिंह ने बताया कि इसके पूर्व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में ऋषभ ने स्वर्ण पदक जीता था। जिसके कारण इनका चयन उत्तर प्रदेश की अंडर 14 टीम में हुआ। श्री सिंह ने बताया कि ऋषभ नेशनल्स में छत्तीसगढ़, बिहार, उड़ीसा और सेमीफाइनल में गोवा के खिलाड़ी को हराने में सफल रहे, परन्तु फाइनल में महाराष्ट्र के खिलाड़ी के साथ 7-9, 5-2 व 10-13 का ही स्कोर बना पाए। जिसके चलते दूसरे स्थान पर रहे और उन्हें रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। इस बाबत राजपूत सिक्योरिटी के निदेशक व अकादमी के सदस्य आलोक सिंह ने कहा कि जिले में आने पर ऋषभ यादव का भव्य सम्मान किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments