Breaking

गुरुवार, 8 अगस्त 2024

हरियाली तीज पर पर्यावरण मित्रों ने रोपे छायादार, शोभाकार वृक्ष

पर्यावरण मित्र समूह एवं विभिन्न संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ाने के उद्देश्य से पौधारोपण कर धरा को सजाने का अनुकरणीय  कार्य किया गया।

स्थानीय गुरुगोविंद सिंह चौक से घंटाघर मार्ग पर छायादार, शोभा कार पौधों को रोपित कर उन्हें ट्री गार्ड्स की सुरक्षा प्रदान कर वन विभाग 'हरीतिमा अमृत वन' की साइट पर पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ जन अभियान 2024 के अंतर्गत जियो टैगिंग भी की गई। 

हरियाली तीज के अवसर पर धरा को सजाने इसे हरा भरा बनाने के इस पुनीत कार्य में पर्यावरण मित्र समूह सदस्यों सहित विभिन्न समाज सेवियों एवं सुधी नागरिकों ने अपनी सक्रिय सहभागिता दर्ज की। जिनमें प्रमुख रूप से पर्यावरण मित्र समूह कोर कमेटी के सदस्य राम मोहन गुप्त एवं सीमा गुप्ता, डा प्रभा एंड विपिन फाउंडेशन के डा रुपक टंडन एवं अनंत टंडन, अनीता जायसवाल, नगर पालिका परिषद कर्मी शमशाद आदि सम्मिलित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments