Breaking

गुरुवार, 15 अगस्त 2024

खीरी जनपद मेें उल्लासपूर्वक मना आजादी का जश्न, डीएम ने ध्वजारोहण कर दी तिरंगे को सलामी

डीएम ने कलेक्ट्रेट, कैम्प कार्यालय में ध्वजारोहण कर तिरंगे को दी सलामी’

डीएम ने किया स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रितों को सम्मानित

लखीमपुर-खीरी 15 अगस्त। देश के गौरवशाली इतिहास, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग, बलिदान की याद दिलाने वाला स्वाधीनता दिवस समारोह जनपद मे परम्परागत ढंग से धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया। सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण, अमर शहीदों को नमन करने के साथ ही विभिन्न संस्थाओं द्वारा देशभक्ति से ओत प्रोत कार्यक्रमों के अलावा, स्कूलो, कालेजों केे छात्र-छात्राओं ने स्वतंत्रता दिवस को पूरे उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया। सभी तहसीलों, ब्लॉक कार्यालयों में सम्बन्धित अधिकारियों ने ध्वजारोहण किया।

गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह का मुख्य कार्यक्रम कलेक्ट्रेट में हुआ। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। राष्ट्रगान गायन हुआ। इसके बाद मौजूद लोगों को संविधान का संकल्प दिलाया। राष्ट्रगान गा रही गांधी बालोद्यान विद्यालय की छात्राओं को डीएम ने पुरस्कृत भी किया। कलेक्ट्रेट से पूर्व डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने  अपने कैम्प कार्यालय मेें भी ध्वजारोहण किया।
डीएम ने एडीएम संजय कुमार सिंह, एसडीएम अश्वनी सिंह, रेनू मिश्र संग कलेक्ट्रेंट में जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रितो का माल्यार्पण एवं शाल उढ़ाकर सम्मानित किया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि हमारे अनगिनत देश भक्तों, अमर बलिदानियों ने जीवन भर संघर्ष करके और अपना सबकुछ न्यौछावर करके हमें जो स्वाधीनता दिलाई है उसकी रक्षा करते हुए आर्थिक व सामाजिक स्वाधीनता लाने का दायित्व विशेष तौर पर नयी पीढ़ी पर है। देश को आजाद कराने वालों के बलिदान, त्याग और तपस्या को याद कर उनके आदर्शों का अनुसरण करें। स्वतंत्रता दिवस के पुनीत मौके पर हम सबको यह संकल्प लेना चाहिए कि हम जिस कार्य को कर रहे हैं उसे पूरी निष्ठा एवं लगन से करें। महापुरूषों के बलिदान से हमे प्रेरणा लेनी चाहिए और हमे उनके बताये हुए मार्ग पर चलना चाहिए। राष्ट्र और समाज का निर्माण प्रेम तथा सदभावना से होता है, मेलजोल से होता है। इसलिए हमे आपस मे मेलजोल से मिलकर कार्य करना चाहिए। 

इस अवसर पर एडीएम संजय कुमार सिंह ने कहा कि 15 अगस्त 1947 को अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों के अथक प्रयास और बलिदान से आजादी मिली है। जिसके परिणामस्वरूप आज हम खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। उन सभी वीर-वीरांगनाओं के लिए हम सदैव नतमस्तक रहेंगे। जिन लोगों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर यह लड़ाई लड़ी है। उन सबके भारत वर्ष के सुनहरे भविष्य के लिए कुछ सपने थे। स्वतंत्रता दिवस एक अवसर है। जब हम उन सपनों को साकार करने के लिए ईमानदारी, सच्चाई, पूर्ण निष्ठा और सद्भावना से अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का संकल्प लें। ताकि उनका बलिदान व्यर्थ न जाएं।
        
इस अवसर पर डीएसओ अंजनी कुमार सिंह, एसडीएम रेनू मिश्रा, पत्रकार एनके मिश्रा,  श्रीराम ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर एसडीएम सदर अश्वनी कुमार सिंह,  सहित जिला स्तरीय अधिकारी कलेक्ट्रेट एवं कोषागार कर्मी उपस्थित रहे।

● स्वतंत्रता दिवस पर ..वृद्धजनों का आशीर्वाद लेने वृद्धाश्रम पहुंची डीएम

● डीएम ने एडीएम संग परखी वृद्धाश्रम की व्यवस्थाएं, दिए निर्देश

लखीमपुर खीरी 15 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने समाज कल्याण विभाग से वित्तपोषित वृद्धाश्रम पहुंचकर वृद्धजन से कुशलता जानी और आशीर्वाद प्राप्त किया। उनकी आवश्यकताओं का परीक्षण कर ज़रूरी सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु आश्वस्त किया। इस दौरान एडीएम संजय कुमार सिंह, एसडीएम अश्वनी कुमार सिंह, तहसीलदार सुशील प्रताप सिंह, डीएसडब्लूओ रामजनम मुख्य रूप से  मौजूद रहे।

डीएम ने वृद्धाश्रम में आवासित वृद्धजनों का कुशलक्षेम जाना तथा व्यवस्थाओं का जायज़ा लेकर वृद्धाश्रम की व्यवस्था देखी और उचित निर्देश भी दिए। डीएम ने वृद्धाश्रम में मौजूद 87 वृद्धजनों का एक-एक कर कुशलक्षेम पूछा तथा फल, बिस्किट, समोसा, मिष्ठान का भी वितरण किया। डीएम ने वृद्धजनों से मुलाकात के दौरान वृद्धाश्रम की व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक प्राप्त करते हुए कहा कि यदि उन्हें कोई समस्या है तो उसे उनके संज्ञान में लाया जाय। व्यवस्थाओं पर वृद्धजनों की ओर संतोषजनक उत्तर प्राप्त होने पर डीएम द्वारा सभी सम्बन्धित अधिकारियों तथा प्रबंधक को निर्देश दिया कि आवासित सभी बुज़ुर्गों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। शासन द्वारा अनुमन्य सभी सुविधाएं वृद्धजनों को मुहैय्या करायी जायें।

डीएम ने आगामी शीत ऋतु में वृद्धजनो की सुविधा और सहूलियत प्रदान करने के उद्देश्य से एक गीज़र और हीटर उपलब्ध कराने की बात कही। डीएम ने वृद्धजनों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए साप्ताहिक स्वास्थ्य परीक्षण कैंप लगाने के निर्देश दिए। जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रत्येक सप्ताह अनिवार्य रूप से भ्रमण करते हुए व्यवस्थाओ का अनुश्रवण, पर्यवेक्षण करते हुए उसकी रिपोर्ट से उन्हें अवगत कराएंगे। वृद्धाश्रम से चलते समय डीएम ने सभी बुज़ुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त कर उनके दीघार्यु होने की ईश्वर से कामना की तथा पुनः वृद्धाश्रम आने का वादा भी किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments