Breaking

शनिवार, 24 अगस्त 2024

वाराणसी : रिंग रोड पर बनेगा प्रदेश का सबसे चर्चित आईएसबीटी

वाराणसी। शहर में कैंट के अंदर पुराने बस अड्डे में जगह की कमी है, जिससे यहां से बसों का आवागमन मुश्किल है. इस समस्या से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम ने अत्याधुनिक आईएसबीटी (बरी स्टेट ट्रांसपोर्ट टर्मिनल) बनाने की योजना को मंजूरी दे दी है।
रिंग रोड के लिए 25 एकड़ जमीन की तलाश शुरू हो गई है. इस प्रोजेक्ट के लिए करीब सौ करोड़ रुपये मंजूर हुए हैं. जमीन चिह्नित करने की जिम्मेदारी राजस्व विभाग को दी गई है. इस प्रोजेक्ट के लिए वाहन निगम ने एनएचएआई और वीडीए समेत कई एजेंसियों से सुझाव मांगे हैं।
कैंट बस अड्डे से रोजाना 600 से ज्यादा बसें चलती हैं. कंपनी लंबे समय से शहर के बाहर टर्मिनल बनाने की कोशिश कर रही है. इंग्लिशिया लाइन से लेकर स्ट्रीट्स ट्रांसपोर्ट स्टैंड तक दिनभर जाम लगा रहता है, इसका असर अंधरापुल क्रॉसिंग पॉइंट तक रहता है। स्टेशन के बाहर भी ट्रांसपोर्ट बंद कर दिए जाते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments