आगरा। ताजमहल पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोमवार की दोपहर अखिल भारतीय हिन्दू महासभा की महिला शाखा की अध्यक्ष मीरा राठौर ने मुख्य मकबरे पर भगवा वस्त्र लहराया। अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने ताजमहल में भगवा ध्वज लहराने और गंगाजल चढ़ाने का दावा किया है। सीआईएसएफ ने मीरा राठौर को पकड़ा। वहीं, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।दरअसल, अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ताजमहल को शिव मंदिर तेजोमहालय मानती है। महासभा ने ताजमहल में शाहजहां के उर्स पर रोक लगाने को याचिका भी दायर कर रखी है। सोमवार दोपहर अखिल भारतीय हिन्दू महासभा की महिला शाखा की जिलाध्यक्ष मीरा राठौर अपने साथियों के साथ ताजमहल पहुंचीं। सभी अलग-अलग चल रहे थे। मुख्य मकबरे पर पहुंचने के बाद मीरा राठौर ने भगवा वस्त्र फहराना शुरू कर दिया। उन्हें ऐसा करते हुए देखकर सीआईएसएफ के जवानों ने उन्हें दौड़कर पकड़ लिया और भगवा वस्त्र हाथ से ले लिया। महासभा के अन्य कार्यकर्ताओं ने इसके वीडियो बना लिए और इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दिए। कुछ वीडियो में चमेली फर्श और उद्यान में बने पाथवे पर कुछ लोग भागते हुए नजर आ रहे हैं। सीआईएसएफ मीरा राठौर को पकड़ने के बाद पूछताछ कर रही है। विगत सोमवार को मीरा राठौर कांवड़ लेकर ताजमहल पहुंची थीं। पुलिस ने उन्हें पश्चिमी गेट स्थित आरके फोटो स्टूडियो बैरियर से आगे नहीं बढ़ने दिया था। अधिकारियों ने उन्हें समझा-बुझाकर कांवड़ राजेश्वर महादेव मंदिर में चढ़वा दिया था। शनिवार को अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के मथुरा के विनेश चौधरी और श्यामबाबू ने ताजमहल में गंगाजल चढ़ाया था। दोनों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया था।अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने बताया कि महासभा की मीरा राठौर ने ताजमहल में भगवा झंडा लहराने के साथ गंगाजल भी चढ़ाया है।
मंगलवार, 6 अगस्त 2024
महिला ने लहराया ताजमहल पर भगवा झंडा
Tags
# राष्ट्रीय
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
राष्ट्रीय
Tags:
राष्ट्रीय
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments