Breaking

शनिवार, 24 अगस्त 2024

आज़मगढ़ में चारपाई पर सो रहे वृद्ध को सांड़ ने पटका मौत होने तक करता रहा हमला

आजमगढ़ के तहबदपुर थाना क्षेत्र के बसही बंदेदासपुर गांव में बीती रात टीन शेड में सो रहे वृद्ध पर सांड़ ने हमला कर दिया। इस हमले में वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार व थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सांड को पकड़वा कर गोशाला भेजवा दिया। इस घटना से मृतक के घर मातम छाया हुआ है।
तहबदपुर थाना क्षेत्र के बसही बंदेदासपुर गांव निवासी रमाकर तिवारी बीती रात खाना खाने के बाद मकान के बरामदे के सामने लगे टीन शेड में सोने चले गए। देर रात अचानक एक बड़ा सांड़ आया और उन्हें चारपाई सहित उठाकर फेंक दिया। रमाकर बचने का पूरा प्रयास किए़ लेकिन सांड़ लगातार हमले करता रहा। जिससे उनकी मौत हो गई।
परिजनों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस व तहसीलदार को दी। मौके पर थाना प्रभारी व तहसीलदार केशव प्रसाद पहुंचे और सांड़ को पकड़वाकर गोशाला भिजवाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments