ग्रेटर नोएडा मंदिर की घंटी कम जोर से बजाइए, इससे ध्वनि प्रदूषण हो रहा है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइटी में यह कहते हुए उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से नोटिस भेजा गया है। सोसाइटी के एक एक निवासी की ओर से भेजी गई शिकायत का संज्ञान लेकर बोर्ड की ओर से कहा गया है कि मौके पर इसकी जांच की गई तो घंटी की आवाज अधिक पाई गई। गौतमबुद्धनगर जिले के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौर सौंदर्यम सोसाइटी है। अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष को 5 अगस्त को यह नोटिस भेजा गया है। इसमें उन्हें ध्वनि प्रदूषण (विनियमन एवं नियंत्रण) नियम को 2000 के प्रावधानों को लागू करने को कहा गया है। नोटिस में कहा गया है कि 30 जुलाई को सोसाइटी के एक निवासी ने शिकायत की थी कि मंदिर की घंटी की वजह से उन्हें दिक्कत होती है। यह भी बताया गया है कि 5 अगस्त को मौके पर जाकर ध्वनि को मापा गया तो यह 70 डेसीबल से अधिक पाया गया। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, ग्रेटर नोएडा के क्षेत्रीय अधिकारी की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि ध्वनि प्रदूषण नियम, 200 के प्रावधानों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए ताकि आसपास के निवासियों को समस्या का सामना न करना पड़े।
गुरुवार, 22 अगस्त 2024
ग्रेटर नोएडा : मंदिर की घंटी तेज ना बजाई जाए ......
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments