Breaking

सोमवार, 26 अगस्त 2024

हरदोई : लड़की का था सगे मौसा से अफेयर, शादी तय होने पर कर दिया बड़ा कांड


 हरदोई में मौसी के घर आई युवती की उसके सगे मौसा ने गला दबाकर न सिर्फ हत्या की, बल्कि लाश को निर्माणाधीन मकान की मिट्टी के ढेर में दबा दिया था।मौसा के दो वर्ष से युवती से संबंध थे, लेकिन अब युवती की शादी तय हो गई थी, जिससे मौसा नाराज था। बताया जा रहा है कि, रक्षाबंधन पर पिता के साथ आई युवती को वह अपने साथ ले गया और हत्या कर दी। युवती के पिता ने कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस का दबाव देखकर आरोपी ने खुद कोतवाली पहुंचकर आत्मसमर्पण कर घटना का राजफाश किया।
पुलिस ने उसकी निशानदेही पर लाश बरामद कर लिया है। लोनार थाना क्षेत्र के मुजाहिदपुर के मणिकांत द्विवेदी, शहर की शुगर मिल कालोनी में परिवार के साथ रहते थे। कांशीराम कालोनी के पास उन्होंने पानी का प्लांट लगा रखा था। बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के बिहगावां के रामसागर पांडेय उनके साढ़ू हैं। रामसागर पांडेय की पुत्री मानसी पांडेय ने मौसा मणिकांत द्विवेदी के घर पर रहकर पढ़ाई की थी।दो बच्चों के पिता मणिकांत द्विवेदी, मानसी के नजदीक कब आ गए, कोई जान ही नहीं पाया। बताते हैं कि मणिकांत ने किसी तरह मानसी से संबंध बना लिए और फिर उसका शोषण करता रहा। इन दिनों मानसी अपने गांव पर रहती थी। उसकी बावन चुंगी के पास शादी भी पक्की हो गई थी, लेकिन मणिकांत नहीं चाहता था कि मानसी की शादी हो। जैसा कि लोगों ने बताया कि पहले उसने शादी तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाया और मन ही मन में उसने इतनी बड़ी योजना बना ली, इसका किसी को अंदेशा तक नहीं था।रक्षाबंधन पर मानसी पिता के साथ मौसी के घर आई थी। पिता उसे छोड़कर लखनऊ किसी काम से चले गए। 19 तारीख को मणिकांत, मानसी को लेकर घर से निकला और उसके बाद से मानसी लापता हो गई। मणिकांत घर लौट आया, लेकिन उसने मानसी के बारे में किसी को कुछ नहीं बताया। उसका कहना था कि मानसी कहीं चली गई, लेकिन घरवालों को उसके ऊपर पहले से शक था, तो पुलिस को सूचना दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments