Breaking

सोमवार, 26 अगस्त 2024

इस्कॉन मंदिर लखीमपुर में बड़े ही धूम धाम से सम्पन्न हुआ श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

लखीमपुर खीरी :- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को पूरे भारतवर्ष ने बड़े ही धूम धाम से मनाया, इसी क्रम में कृष्ण भक्ति रस में डूबे भक्तों ने शहर के इस्कॉन मंदिर में अनोखे अंदाज़ों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई। इस अवसर पर सुबह से ही मंगल आरती, कथा सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत की गई जिसमें नृत्य, संगीत व कला, ड्रामा व क्विज प्रतियोगिता शामिल थी। इन कार्यक्रमों में स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा श्रीकृष्ण भक्ति का एक अनोखा रंग बिखेरा।

 तदोपरांत इसके, प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर चयनित प्रतिभागियों व अन्य को पुरस्कृत किया गया। हरे कृष्ण हरे राम की गूंज के साथ शाम होते ही प्रभु श्रीकृष्ण का अभिषेक, दीपदान, पुष्पार्पण, झूला, नौकाविहार, गोपीडाइट्स, सेल्फी पॉइंट, बाल राधा कृष्ण ड्रेस प्रतियोगिता सहित रात्रि 9 बजे से भजन संध्या का विशेष आयोजन किया गया। इसके उपरांत रात्रि 12 बजे श्री ठाकुर जी का महाभिषेक किया गया तथा विशेष आरती व 56 भोग अर्पण किया गया। इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में कृष्ण भक्त मंदिर में मौजूद रहे। समस्त जानकारी मीडिया प्रभारी नूतन मिश्रा व स्पर्श सिन्हा ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments