जालौन में देर शाम सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही व्यक्ति ने एक वृद्ध की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी कुल्हाड़ी फेंक कर अपने घर के अंदर घुस गया। हत्या की खबर लगते ही गांव में हड़कंप मच गया। परिजनों ने आरोपी के घर को घेर कर उसे पकडऩे की कोशिश की तो उसने ऊपर से डंडा फेंकने लगा। घटना की सूचना लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही परिजनों को कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया। इसके साथ ही भारी पुलिस बल और आलाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच पडताल में जुटे रहे। वहीं मृतक के भाई बहादुर परिहार का कहना है कि पुरानी रंजिश को लेकर हत्या की गई है। जब देव सिंह परिहार अपनी जानवरों को चराकर वापस अपने घर जा रहा था। उसी समय पुरानी रंजिश को लेकर पीछे से आए गांव के ही कृष्ण कुमार पटेल उर्फ बबलू ने कुल्हाड़ी से सर पर ताबड़तोड़ वार करके हत्या कर दी। हत्या करने के बाद कृष्ण कुमार पटेल कुल्हाड़ी फेंक मौके से अपने घर के अंदर घुस गया। हत्या की जानकारी जैसी घर वालों को लगी तो चीख पुकार मच गई। वही समाज के लोगों ने आरोपी को घर में घेर लिया। जहां पर उसने गांव वाले और परिजनों के ऊपर ईट पत्थर फेंकने लगा। सूचना लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर परिजनों को कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया। वही शांति व्यवस्था को लेकर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। एडिशनल एसपी प्रदीप कुमार ने कहा कि जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची, जहां आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। तहरीर मिलने पर मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी। शांति व्यवस्था के लिए पुलिस तैनात कर दी गई है।
शुक्रवार, 16 अगस्त 2024
जालौन : कुल्हाड़ी से की वृद्ध की हत्या आरोपी गिरफ्तार
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments