Breaking

शनिवार, 10 अगस्त 2024

किसानों ने सौंपा उप जिला अधिकारी/एसीपी फूलपुर के नाम ज्ञापन पत्र


प्रयागराज तहसील फूलपुर भारतीय किसान यूनियन टिकैत संगठन के पदाधिकारियों ने किसानों के विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु उप जिला अधिकारी फूलपुर एसीपी फूलपुर के नाम सौंपा ज्ञापन पत्र व ज्ञापन पत्र के माध्यम से किसानो की कुछ समस्याओं से अवगत कराया जैसे ग्राम सभा सिलोखरा में विवादित भूमि का सीमांकन पाली ग्राम सभा में पटेल बस्ती का रास्ता कलानी देवी की जमीन की पैमाइश सरोज देवी ग्राम सभा सिलोखरा को 50 मी० पक्की नाली आवारा पशुओं को पशु शाला में डाला जाए नहरों का पानी अंतिम छोर तक पहुंचाया जाए आदि उक्त समय विधिक सलाहकार अशोक मिश्रा जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर लाल प्रताप यादव युवा जिला अध्यक्ष अनुराग यादव गंगा पार प्रभारी राम प्रसाद यादव तहसील अध्यक्ष अवधेश गौतम युवा गंगा पर अध्यक्ष अनवर अली फारुकी जियालाल सीताराम आदि क्षेत्री  किसान मौजूद रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments