Breaking

मंगलवार, 6 अगस्त 2024

अयोध्या : विधायक के प्रयत्नों से न्यूरो सर्जरी हेतु प्रिंसिपल को मिला पाँच लाख का चेक

अयोध्या क्षेत्र के प्रतिष्ठ कॉलेज सुभाषचंद्र बोस इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य व अपने मृदुभाषा के चलते आम जनमानस के बीच प्रिय सोहावल क्षेत्र के सारंगापुर गाँव निवासी फतेह बहादुर सिंह न्यूरो सर्जरी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने राहत कोष से पाँच लाख रुपये का चेक प्रदान किया है। ज्ञातव्य हो कि फतेह बहादुर अपने ब्रेन सर्जरी के लिए राम मनोहर लोहिया और विज्ञान संस्थान लखनऊ में एडमिट थे यह जानकारी विधायक को मिलते ही वे सीधे मुख्यमंत्री ऑफिस पहुंचकर इलाज के लिए पैसा दिलाने के लिए प्रयत्न करना शुरू कर दिया डॉ अमित सिंह चौहान के निजी प्रयासों के चलते मुख्यमंत्री राहत कोष से पैसा रिलीव हो गया । जानकारी के अनुसार फ़तेहबहादुर पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। उनकी न्यूरो सर्ज़री लखनऊ स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में सफल रूप से हुई है। सिंह को यह लाभ मिलने से शिक्षकों व छात्रों में हर्ष का माहौल है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments