गाजीपुर। पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की चौथी पुण्यतिथि के मौके पर भाजपा जिला कार्यालय पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने उनके चित्र पर माल्यार्पण करके पुष्पांजलि अर्पित की और उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि श्रीराम मंदिर निर्माण आंदोलन के अग्रदूत रहे पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कल्याण सिंह कुशल राजनेता और अप्रतिम मुख्यमंत्री थे। उनका शुचितापूर्ण सुशासन आज भी लोगों के मन में विद्यमान है। कहा कि कार्यकर्ताओं के परम हितैषी व कड़े फैसले लेने वाले नेता थे। जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय ने कहा कि प्रदेश में निर्माण और विकास की गति तेज करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने उत्तर प्रदेश में पति की मृत्यु के बाद बच्चों के साथ ही पत्नी को भी वरासत का अधिकार देने का लोकप्रिय कार्य किया था। कहा कि कल्याण सिंह ने विचारों और सिद्धान्तों से कभी समझौता नहीं किया। इस मौके पर प्रवीण सिंह, अवधेश राजभर, श्यामराज तिवारी, अखिलेश राय, शशिकान्त शर्मा, विनोद खरवार, अच्छेलाल गुप्ता, नीतीश दूबे, विष्णु प्रताप सिंह, धनेश्वर बिंद, संदीप गुप्ता, प्रमोद राय, गोपाल राय, राजन प्रजापति, अरविंद सिंह, मुरली कुशवाहा, तेजबहादुर सिंह आदि रहे।
गुरुवार, 22 अगस्त 2024
Home
/
जनपद
/
चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक याद किए गए पूर्व सीएम कल्याण सिंह, सुशासन की सराहना कर योगदानों को किया याद
चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक याद किए गए पूर्व सीएम कल्याण सिंह, सुशासन की सराहना कर योगदानों को किया याद
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments