Breaking

सोमवार, 5 अगस्त 2024

भैरव महायज्ञ भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुई श्रीशिव महापुराण कथा

कानपुर उन्नाव जिले में श्रीआदि गुरु वैदिक सेवा संस्थान व श्रीगोकुल बाबा मंदिर समिति की ओर से पंचम श्रीशिव महापुराण कथा और विशाल स्वर्ण भैरव महायज्ञ की शुरुआत बड़े हनुमान मंदिर परिसर से भव्य कलश यात्रा के साथ हुई। गोकुल बाबा परिसर में बनाए गए विशाल वाटर प्रूफ पांडाल के दिव्य मंच पर सैकड़ों मातृ शक्तियों ने अपने कलश स्थापित कर कथा महायज्ञ को सफल बनाने का संकल्प करते हुए अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए भगवान शिव से प्रार्थना की। राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता शैवाचार्य प्रशांत प्रभुदास महाराज ने बनारस से पधारे आचार्य मंडल के साथ सस्वर मंत्रोच्चरण व बड़े बड़े डमरूओं की अद्भुत धुन के बीच पूजन अर्चन करवाकर पावन कलश यात्रा की शुरुआत कराई। 
नगर पालिका अध्यक्षा श्वेता मिश्रा ने बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ यात्रा में भाग लिया। मंदिर परिसर में यात्रा पहुंच कर कलश स्थापना और वेदी पूजन महाराज ने किया। कथा यजमान गण मे देवी प्रसाद, हरि प्रसाद, संतोष साहू, धीरज, विक्रम, नीलम त्रिपाठी, निशीथ निगम, राधा निगम, डॉ सुषमा सिंह, लीलावती व कथा अध्यक्ष वकील राजेश त्रिपाठी व श्रीकांत शुक्ला मुकुल शामिल रहे।व्यवस्थापक कथा गण में जितेन्द्र सिंह (अन्नू), संरक्षकों कमल वर्मा, संजय राठी, ललित मिश्रा, निम्मी अरोड़ा, शालिनी, वकील इंद्रमणि मिश्रा, संजय त्रिपाठी, अनिल, साधना दीक्षित, दिव्या शुक्ला, शोभा पांडेय, चंद्र प्रकाश, ओम प्रकाश, कुलदीप, कुंवर बहादुर, संदीप, कौशल किशोर आदि सहयोगी यात्रा में समन्वयन करते दिखे। संयोजक डॉ. मनीष सिंह सेंगर व अभिषेक शुक्ल ने अगले दिन से शुरू हो रही पावन कथा का सपरिवार श्रवण करने की सभी से अपील की। आचार्य कार्तिकेय द्विवेदी व बनारस से पधार रहे विद्वान आचार्य मंडल ने पूजन अर्चन कराया। आयोजकों ने बताया कि आवास विकास, पीडीनगर और गांधी नगर तिराहा से नागरिकों के लिए निशुल्क बस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments