लखनऊ । डीजीपी प्रशान्त कुमार द्वारा पुलिस मुख्यालय गोमतीनगर विस्तार में भारतीय स्टेट बैंक, लखनऊ मण्डल द्वारा साइबर ठगी के प्रति चलाये जा रहे साइबर सुरक्षा जागरूकता पखवाड़ा का शुभारम्भ एवं साइबर सुरक्षा बुकलेट का विमोचन किया गया।
पुलिस महानिदेशक यूपी द्वारा जनता को जागरूक किये जाने के लिए भारतीय स्टेट बैंक, लखनऊ मण्डल द्वारा आयोजित साइबर सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत प्रदेश के लखनऊ, बरेली, प्रयागराज, कानपुर, वाराणसी एवं गोरखपुर मण्डलों के लिये भेजी जाने वाली छह प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
प्रदेश की सभी स्टेट बैक शाखाओं में आम जनमानस को वितरित किये जाने के लिए साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किये जाने के उद्देश्य से साइबर ठग और राजू बुकलेट का विमोचन किया गया। डीजीपी द्वारा स्टेट बैंक आफ इण्डिया के इस अभिनव प्रयोग के लिए बधाई देते हुए कहा गया कि साइबर क्राइम एक ऐसा क्षेत्र है, जो पिछले कुछ वर्षो में विकराल रूप धारण कर लिया है, साइबर क्राइम को रोकना एक बड़ी चुनौती है। इससे निजात पाने के लिए उपभोक्ता या डिजिटल लेन देन वाले संस्थानों को भी सचेत रहने की आवश्यकता है।पुलिस विभाग के साथ-साथ स्टेट बैंक आफ इण्डिया ने आम जनता को जागरूक करने का जो तरीका अपनाया है सराहनीय है। जागरूकता का माध्यम वही होना चहिये जो आम जनता के समझ में आये। प्रदेश सरकार द्वारा भी इस चुनौती से निपटने के लिए निरन्तर सार्थक प्रयास किया जा रहा है।साइबर क्राइम पर प्रभावी रोकथाम के दृष्टिगत वर्तमान में प्रदेश के सभी जनपदो में साइबर थाने खोले गये है तथा आम जनमानस की सुविधा के लिए जनपदों के प्रत्येक थानो पर साइबर हेल्प डेस्क की स्थापना भी की गयी है। यूपी पुलिस साइबर क्राइम से लड़ने और साइबर क्राइम की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए दृढ़ संकल्पित है।कार्यक्रम के दौरान भारतीय स्टेट बैंक, लखनऊ मण्डल के मुख्य महाप्रबन्धक द्वारा बताया गया कि साइबर सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत साइबर वित्तीय धोखाधड़ी से बचाव के लिए आम जनता को जागरूक करने के लिये रेडियो जिंगल, समाचार पत्रों में विज्ञापन के साथ-साथ 24 केन्द्रों पर नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया जा रहा है।आयोजन के दौरान भारतीय स्टेट बैंक, लखनऊ मण्डल के मुख्य महाप्रबन्धक, शरद एस. चांडक, अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध, अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना, अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय, अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिदेशक के जीएसओ, अपर पुलिस महानिदेशक मानवाधिकार सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments