Breaking

शनिवार, 24 अगस्त 2024

वेतन की विसंगति को लेकर सऊदी अरब में हत्या के 4 माह बाद भारत आया शव

वेतन की विसंगति को लेकर सऊदी अरब में हत्या के 4 माह बाद भारत आया शव, घर पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम

जखनियां। भुड़कुड़ा थानाक्षेत्र के ऐमावंशी गांव के पाल के पुरा निवासी युवक की सऊदी अरब में हत्या के 4 माह बाद जाकर उसकी लाश उसके गांव आ सकी है। शव के आने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने रोते बिलखते शव का अंतिम संस्कार किया। गांव निवासी ज्ञानेंद्र पाल सऊदी अरब में काम करने गए थे। वो इसी साल 25 फरवरी को ही शादियाबाद के भागीरथपुर निवासी अरविंद राजभर के माध्यम से सऊदी अरब में नौकरी करने गए थे। वहां निर्धारित किए गए वेतन से भी कम वेतन दिए जाने पर मालिक से उनका कुछ विवाद हो गया था। जिसके चलते मालिक ने ज्ञानेंद्र की बीते मई माह में ही हत्या करवा दी थी। हत्या के बाद ज्ञानेंद्र के साथ काम कर रहे उनके मित्रों ने फेसबुक के माध्यम से मृतक के छोटे भाई नंदलाल को इसकी सूचना दी थी। इसके बाद नंदलाल ने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से गुहार लगाई। इस बीच सऊदी अरब की पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया। इधर मौत के बाद मृतक के परिजनों ने शव को भारत लाने के लिए विदेश मंत्रालय से गुहार लगाना शुरू कर दिया। आखिरकार विदेश मंत्रालय के प्रयासों से हत्या के 4 माह बाद ज्ञानेंद्र के शव को हवाई मार्ग से लखनऊ लाया गया और वहां से निजी साधन से परिजन शव को लेकर घर पहुंचे। जहां शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और सभी परिजनों को ढाढस बंधाने लगे। मृतक की पत्नी तेतरा देवी सहित मां व दोनों पैरों से दिव्यांग हो चुके पिता सेचन पाल का रो-रोकर बुरा हाल था। उनकी क्रंदन देख लोग भी रो रहे थे। मृतक अपने पीछे दो छोटे पुत्रों को छोड़ गया है। उनका जौहरगंज स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments